अगले दो माह में गोडाउन का होगा सघन निरीक्षण
भोपाल। अगले दो माह में सभी गोडाउन का निरीक्षण कर यह डाटा तैयार किया जायेगा कि किस गोडाउन में रखे खाद्यान्न की स्थिति क्या है। पहले वर्ष के खाद्यान्न के वितरण का प्लान और दूसरे वर्ष का निष्पादन और उससे पहले का भी खाद्यान्न पाया जाता है तो संबंधितों को दण्डित किया जायेगा। खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक में खाद्य-नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण और श्रम मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने यह निर्देश दिये। बैठक में नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष डॉ. हितेष वाजपेयी, प्रमुख सचिव खाद्य श्री के.सी. गुप्ता, आयुक्त खाद्य एवं प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम श्री फैज अहमद किदवई और अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में करतार वेयर-हाउस भोपाल में पिछले दिनों मिट्टी मिलने की शिकायत और जाँच में प्रथम दृष्ट्या शिकायत की पुष्टि होने पर संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही करने और गोडाउन तथा ट्रांसपोर्टर को ब्लेक-लिस्ट करने के लिये कहा गया।