राज्य कृषि समाचार (State News)

मंदसौर मंडी में सोयाबीन आवक बढ़ी; भाव पिछले साल की तुलना में कम लेकिन एमएसपी से अधिक

19 सितम्बर 2022, भोपाल: मंदसौर मंडी में सोयाबीन आवक बढ़ी; भाव पिछले साल की तुलना में कम लेकिन एमएसपी से अधिक – मध्य प्रदेश की मंडियों में फसल की आवक स्थिर रहने से  सोयाबीन के भाव में तेजी आने लगी है। वहीँ मध्य प्रदेश की टॉप 7 मंडियां- मंदसौर, बैतूल, खंडवा, देवास, बदनावर, उज्जैन और रतलाम में इन दिनों  सोयाबीन की आवक हो रही है ।इन मंडियों  में औसत कीमत 5,149 रुपये प्रति क्विंटल रही, अधिकतम 5,468 रुपये प्रति क्विंटल और न्यूनतम 3940 रुपये प्रति क्विंटल रहा । सरकार द्वारा सोयाबीन के लिए वर्ष 2022-23 का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4,300 रुपये प्रति क्विंटल है जो पिछले वर्ष की तुलना में 350 रुपये प्रति क्विंटल अधिक  है। कुल मिलाकर मंडियों में सीमित आवक के कारण कीमतें एमएसपी से ऊपर बनी हुई हैं।

परन्तु पिछले वर्ष की तुलना में कीमतें कम प्रतीत होती हैं क्योंकि गत  वर्ष इसी सप्ताह सोयाबीन की आवक चालू वर्ष के स्तर से भी  कम थी । पिछले साल इस सप्ताह औसत कीमत लगभग 7,948 रुपये प्रति क्विंटल और न्यूनतम 3,701 रुपये प्रति क्विंटल थी।

सामान्य खरीफ मौसम में, सोयाबीन की बुवाई पूरे मध्य प्रदेश में 7-15 दिनों के अंतराल में पूरी हो जाती है। मध्य प्रदेश में कहीं कम और कहीं अधिक वर्षा के कारण इस वर्ष सोयाबीन की फसल 30 दिनों की अवधि में बोई गई थी और इसलिए मंडियों में सोयाबीन की आवक भी इस वर्ष लंबी अवधि तक चलती  रहेगी।

मध्य प्रदेश में सोयाबीन की बुवाई कुल 50.18 लाख हेक्टेयर में हुई है  जो पिछले साल की तुलना में लगभग 4 लाख हेक्टेयर कम है। मौजूदा खरीफ सीजन में पूरे भारत में कुल सोयाबीन की बुवाई लगभग 120.37 लाख हेक्टेयर है।

मध्य प्रदेश सोयाबीन मंडी रेट
बाज़ारआज कीमतपिछले सप्ताहपिछले महीनेपिछले साल
मन्दसौर5075 (Mx:5400 Mn:4720)5820 (Mx:6235 Mn:5400)5940 (Mx:10001 Mn:4650)
बेतुल5275 (Mx:5350 Mn:4540)6125 (Mx:6195 Mn:5900)8300 (Mx:8601 Mn:4800)
खंडवा5200 (Mx:5375 Mn:4000)5151 (Mx:5252 Mn:4000)6000 (Mx:6270 Mn:4900)7500 (Mx:8300 Mn:5300)
देवास5150 (Mx:5468 Mn:3500)4700 (Mx:5151 Mn:3500)6111 (Mx:6300 Mn:3500)9500 (Mx:9981 Mn:4500)
बदनावरी5205 (Mx:5420 Mn:4000)5070 (Mx:5250 Mn:3500)6025 (Mx:6220 Mn:4900)
उज्जैन5150 (Mx:5431 Mn:2000)6240 (Mx:6271 Mn:2580)8800 (Mx:9125 Mn:3701)
रतलाम5000 (Mx:5420 Mn:3906)5000 (Mx:5250 Mn:3600)5905 (Mx:6220 Mn:5300)8700 (Mx:9827 Mn:5500)
मंदसौर मंडी में सोयाबीन आवक बढ़ी; भाव पिछले साल की तुलना में कम लेकिन एमएसपी से अधिक

महत्वपूर्ण खबर: मध्य प्रदेश में सब्सिडी पर कृषि यंत्र खरीदने के लिए 19 सितम्बर तक आवेदन दें

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *