State News (राज्य कृषि समाचार)

दर्ज रकबे, फसल एवं किस्म के आधार पर होगा पंजीयन

Share

9 फरवरी 2022, इंदौर ।  दर्ज रकबे, फसल एवं  किस्म के आधार पर होगा पंजीयन – किसानों  का पंजीयन गिरदावरी किसान एप में दर्ज रकबे, फसल एवं फसल की किस्म के आधार पर किया जाएगा। गिरदावरी किसान एप में दर्ज जानकारी से संतुष्ट न होने पर पंजीयन के पूर्व किसान को भूमि, बोई फसल एवं फसल की किस्म आदि में संशोधन के लिए गिरदावरी एप में दावा आपत्ति करना होगी। आपत्ति का निराकरण होने पर पंजीयन किया जा सकेगा।

कृषक, अनुमोदित उपार्जन केन्द्रों की सूची एमपी ऑन लाइन /सीएससी /लोक सेवा केन्द्र एवं साइबर कैफे पर www.mpeuparjan.nic.in पर देख सकते हैं। किसी भी प्रकार की शिकायत, समस्या होने पर किसान द्वारा सीएम हेल्पलाइन 181 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

महत्वपूर्ण खबर: एग्री इनपुट की खरीद पर एग्री डीलर्स को नर्चर.रिटेल द्वारा 60 दिन की क्रेडिट अवधि

Share
Advertisements

One thought on “दर्ज रकबे, फसल एवं किस्म के आधार पर होगा पंजीयन

  • Agriculture sambandhet sucna

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *