विश्व मृदा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
08 दिसंबर 2025, इंदौर: विश्व मृदा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित – कलेक्टर श्री रोशन कुमार सिंह के मार्गदर्शन में 5 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस के मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र एवं मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। कार्यक्रम में किसान भाइयों के साथ साथ स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा भी बढ़-चढ़कर सहभागिता की गई ।
कार्यक्रम में कृषि विशेषज्ञों के द्वारा मृदा स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया । बताया गया कि रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों का अधिक मात्रा में प्रयोग करने से भूमि की उर्वरक शक्ति पर विपरीत प्रभाव पड़ते है। किसानों को सलाह दी गई कि मिट्टी परीक्षण कराना अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। मिट्टी परीक्षण उपरांत मृदा स्वास्थ्य कार्ड रिपोर्ट की अनुशंसा के आधार पर पोषक तत्वों का प्रबंध किए जाने , विशेषकर प्राकृतिक खेती के मुख्य घटक जीवामृत , बीजामृत , पांच पत्ती अर्क और मल्चिंग के बारे में बारे में भी जानकारी दी गई। बताया गया कि इनके प्रयोग करने से मिट्टी के स्वास्थ्य को अच्छा बनाये रखने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण एवं रसायन मुक्त उत्पादन लिया जा सकता है । इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


