छिंदवाड़ा में कृषि दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
05 दिसंबर 2025, छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा में कृषि दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित – उद्यानिकी महाविद्यालय छिंदवाड़ा में गत दिवस डॉ.राजेंद्र प्रसाद की जयंती व कृषि दिवस के अवसर पर एक दिवासीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. गौरव महाजन के मार्गदर्शन में कृषि का इतिहास, कृषि संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया एवं रोजगार सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गई।
डॉ.शिखा शर्मा ने कार्यशाला का संचालन किया। उन्होंने सभा को कृषि दिवस मनाने के उद्देश्य, महिलाओं का कृषि एवं कृषि से जुड़े आयामों में योगदान, निजी एवं सरकारी फील्ड में रोजगार की सम्भावनाओं एवं स्टार्ट अप के बारे में विस्तार से बताया।
सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमलता अहिरवार ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न छात्रवृत्तियों की जानकारी को विस्तार से समझाया । विद्यार्थियों ने कृषि विषय पर भाषण, पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता में सहभागिता की।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


