ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत अखिल भारतीय समन्वित खरपतवार प्रबंधन परियोजना, सस्यविज्ञान विभाग, कृषि महाविद्यालय, ग्वालियर द्वारा एससीएसपी योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के किसानों को खाद, बीज, खरपतवारनाशी दवायें व बीजोपचार के लिये जीवाणु खाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में डॉ. वर्षा गुप्ता ने एससीएसपी योजना के अंतर्गत गठित समिति को किसानों को वितरित की जाने वाली सामग्री का विवरण व उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. जे.पी. दीक्षित, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, ग्वालियर ने ग्राम गोबई से आये कुल 16 किसानों को सामग्री वितरित की गई। किसानों को सामग्री के रूप में गेहूँ व चने का बीज, यूरिया, डी.ए.पी., एम.ओ.पी., खरपतवानाशी तथा बीज उपचार के लिये राईजोबियम कल्चर का वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ. रीति सिंह एवं सदस्य के रूप में डॉ. यू.सी. सिंह, डॉ. जी.एस. रावत, डॉ. पी.एस. तोमर तथा परियोजना प्रभारी डॉ. दीप सिंह सासोड़े मुख्य रूप से उपस्थित थे।
-
← Previous मटर की वैज्ञानिक खेती
-
एग्रीकल्चरल स्टेटिस्टिक्स पर इन्टरनेशनल कांफ्रेंस नई दिल्ली में Next →
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
लॉकडाउन के बावजूद किसानों की मांग को पूरा करने के लिए उर्वरक उत्पादन और ढुलाई जारी
लॉकडाउन के बावजूद किसानों की मांग को पूरा करने के लिए उर्वरक उत्पादन और ढुलाई जारी एक दिन में सबसे ज्यादा, 41 रेकों का स्थानांतरणनई दिल्ली ।कोविड-19 के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के अनेक प्रतिबंध होने के बावजूद, उर्वरक विभाग द्वारा
किसान उर्वरक खरीदते समय पक्का बिल जरूर लेें
किसान उर्वरक खरीदते समय पक्का बिल जरूर लेें 22 जून 2020, खरगोन। किसान उर्वरक खरीदते समय पक्का बिल जरूर लेें – कृषि विभाग द्वारा जिले के किसानों के लिए एडवाईजरी जारी की गई है। जारी एडवाईजारी में कहा गया है
क्या नई उर्वरक नीति से किसानों की परेशानी होगी कम
क्या नई उर्वरक नीति से किसानों की परेशानी होगी कम 25 लाख टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य क्या नई उर्वरक नीति से किसानों की परेशानी होगी कम – भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने उर्वरक विक्रय नीति में बदलाव करते हुए 55
उर्वरक विक्रय के लिये राज्य स्तरीय डीबीटी कार्यकारी समूह का गठन
15 सदस्यीय समूह उर्वरक विक्रय पर रखेगा नजर भोपाल। प्रदेश में एक जून 2017 से उर्वरक विक्रय में डीबीटी योजना लागू की गई है। रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के पालन में राज्य शासन द्वारा राज्य स्तरीय डीबीटी
40,000 करोड़ रुपये के निवेश से नए फ़र्टिलाइज़र कारखाने लग रहे हैं : श्री गौड़ा
14 सितंबर 2020, नयी दिल्ली। 40,000 करोड़ रुपये के निवेश से नए फ़र्टिलाइज़र कारखाने लग रहे हैं हैं : श्री गौड़ा – केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री श्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने कहा कि 2023 तक भारत, उर्वरकों के उत्पादन
फर्टिलाइजर लाइसेंस नवीनीकरण की अवधि बढ़ी
इंदौरl फर्टिलाइजर लाइसेंस नवीनीकरण की अवधि बढ़ी – केंद्र सरकार ने फर्टिलाइजर लाइसेंस नवीनीकरण की अवधि को बढाकर 31 जनवरी 2021 कर दिया है l जिन उर्वरक विक्रेताओं ने अब तक अपना लाइसेंस नवीनीकरण नहीं कराया है , वे निर्धारित