मृदा स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
06 दिसंबर 2025, छिन्दवाड़ा: मृदा स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित – विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज जिले के ग्राम खापा मिट्ठे में मृदा स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को मिट्टी के स्वास्थ्य को कैसे बचाया जाये, मिट्टी को कैसे संरक्षित रखा जाए की जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र चंदन गांव के कृषि वैज्ञानिक, कृषि विभाग के अधिकारी, मिट्टी परीक्षण अधिकारी श्री सचिन दास द्वारा विस्तृत रूप से दी गई । साथ ही किसानों को समझाइश देते हुये अपील की गई कि किसान अपनी मिट्टी का परीक्षण कराए एवं मृदा परीक्षण रिपोर्ट की अनुसंशा के अनुसार ही मिट्टी में संतुलित उर्वरकों का उपयोग करें। इस दौरान किसानों को जैविक खेती के बारे में भी बताया गया एवं ड्रोन द्वारा जीवामृत का प्रदर्शन कर दिखाया गया।
इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र चंदनगांव के वैज्ञानिक डॉ.ध्रूव श्रीवास्तव एवं सुश्री रिया ठाकुर एवं कृषि विभाग से श्री एस.आर.दास, एस.टी.ओ. छिंदवाड़ा एवं श्री वी.के.चौधरी, एडीओ श्री संतोष मोरले एवं आत्मा बी.टी.एम. श्रीमती ज्योति डेहरिया एवं एफपीओ इन्वेंटिव का समस्त स्टाफ उपस्थित था।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


