राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

ग्रामीण समाचार@ 5.00 PM: किसान आय के स्त्रोत बढे I पशुपालन I खरीफ बोनी I गाजर घास I 90% बछिया पैदा

नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक ग्राम की 10 बड़ी खबरें…

1.कृषि में विविधता लाएं व किसान आय के स्त्रोत बढ़ाएं: डॉ रमन सिंह

Advertisement
Advertisement

नर्मदापुरम जिले के रेशम विकास केन्द्र मालाखेड़ी में रेशम से दवाईयों का उत्पादन करने के लिये कार्यवाही तेज कर दी गयी है। यहाँ दवाईयाँ बनाने के लिये गत माह फाईब्रोहित कंपनी तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, भोपाल के बीच एक अनुबंध हुआ। इस अनुबंध के तहत मालाखेडी रेशम विकास केन्द्र में रेशम के धागे से पॉवडर, क्रीम, सेरी बैंडेज एवं सिजेरियन बैंडेज आदि का निर्माण (उत्पादन) किया जाएगा।  पूरी खबर पढ़े….

2.कृषि में विविधता लाएं व किसान आय के स्त्रोत बढ़ाएं: डॉ रमन सिंह

Advertisement8
Advertisement

भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् के राष्टीय जैविक स्ट्रैस प्रबंधन संस्थान में लाभार्थी किसान सम्मलेन का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय डॉ रमण सिंह, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा, विशिष्ट अतिथि प्रदेश के कृषि मंत्री माननीय श्री रामविचार नेताम एवं विशेष अतिथि माननीय विधायक श्री अनुज शर्मा थे I मुख्य अतिथि डॉ रमन सिंह ने संसथान द्वारा किये जा रहे अनुसंधान की प्रशंसा की। अपने सम्बोधन में बताया की देश में जैविक स्ट्रैस जिनमे नाशी कीट , रोग, खरपतवार आदि हैं इनसे प्रति वर्ष लगभग एक लाख चालीस हज़ार करोड़ का नुकसान होता है व् 30 से 35 प्रतिशत फसल भी ख़राब होती है। पूरी खबर पढ़े….

Advertisement8
Advertisement

3.भारत 2030 तक टीकाकरण के माध्यम से खुरपका और मुंहपका रोग से मुक्त हो जाएगा: केंद्रीय पशुपालन मंत्री

 केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने आज विभाग द्वारा 2030 तक टीकाकरण के माध्यम से एफएमडी-मुक्त भारत (खुरपरा एंड मुंहपका रोग) के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की। श्री सिंह ने कहा कि पशुधन क्षेत्र न केवल भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देता है, बल्कि किसानों की आजीविका के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है, विशेष रूप से ग्रामीण परिवारों और महिलाओं के लिए जो पशुधन की देखभाल में अहम भूमिका निभाती हैं। पूरी खबर पढ़े….

4.सम्राट अशोक सागर परियोजना के हितग्राही किसानों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई

सम्राट अशोक सागर परियोजना में बांध के गेट लगाने से किसानों की 46 वर्षों से चली आ रही मांग पूरी हो गई। शनिवार को बैरसिया के इमला चौक में किसानों ने बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट का आभार माना और उन्हें धन्यवाद दिया। गेट न होने से लगभग 28 गांव के किसानों की 24 हेक्टेयर भूमि बारिश के दिनों में डूब में आ जाती थी जिससे किसानों को फसल का अत्यधिक नुकसान होता था। पूरी खबर पढ़े….

5.प्रदेश में खरीफ बोनी समाप्ति की ओर 98 फीसदी बोनी पूरी

Advertisement8
Advertisement

प्रदेश में अब तक राज्य की प्रमुख फसल थान, मूंगफली, मक्का एवं तुअर की बोनी लक्ष्य से अधिक क्षेत्र में कर ली गई है। अब तक सोयाबीन 53.49 लाख हेक्टेयर में बोई गई है, जबकि गत वर्ष समान अवधि में 53.33 लाख हेक्टेयर में हुई थी तथा लक्ष्य 55.74 लाख हेक्टेयर रखा गया है। वहीं राज्य में अब तक कुल खरीफ बोनी 146.16 लाख हेक्टेयर में हुई है जो लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 98.3 फीसदी है। पूरी खबर पढ़े….

6.किसानों के हित में प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री की जुगलबंदी

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब से केंद्र में राष्ट्रीय जनतात्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार ने बागडोर संभाली है सरकार ने किसानों के हित में अनेक निर्णय लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर कर दी है कि सरकार किसानों के हितों को अनदेखा नहीं करेगी। सरकार ने सत्ता की बागडोर संभालते ही सबसे पहला बड़ा फैसला किसानों के हित में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि को आठ करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में डी.बी.टी. के जरिए हस्तांतरित करने का लिया। कुछ दिन बाद ही खरीफ की अधिसूचित फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में समुचित वृद्धि की है। पूरी खबर पढ़े….

7.अब नहीं भटकना पड़ेगा किसानों को, चुटकी में हल हो जाएगी समस्याएं

 पूरे देश के किसानों की खेती किसानी से जुड़ी समस्याएं अब चुटकी में दूर हो जाएगी। दरअसल राजस्थान के  जोधपुर के कृषि विश्वविद्यालय ने क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए एक कॉल सेंटर को शुरू करने की पहल की है और जैसे ही कोई भी किसान इस कॉल सेंटर पर समस्या  से जुड़ा हुआ कॉल करेगा उसकी समस्या चंद मिनटों में ही दूर कर दी जाएगी। पूरी खबर पढ़े….

8.एफपीओ को क्रेडिट लिकेंज सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराये- कलेक्टर श्योपुर मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में श्योपुर के कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किसान उत्पादक संगठनों के गठन और संवर्धन योजना के जिला स्तर पर संचालन एवं समीक्षा हेतु गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि जिले में संचालित एफपीओ को कृषि एवं अन्य आदान विभाग अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं से जोडे तथा एफपीओ की गतिविधियों को बढाने के लिए सहयोग प्रदान करें। उन्होने कहा कि एफपीओ को बैंको के माध्यम से क्रेडिट लिकेंज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लीड बैंक आफिसर द्वारा बैंकर्स के साथ अलग से बैठक कराई जाये। पूरी खबर पढ़े….

9.प्रयोगशाला में उच्च तकनीक के प्रयोग से 90% बछिया पैदा होंगी

केंद्रीय बीज उत्पादन संस्थान, भोपाल स्थित सेक्स सोर्टेड वीर्य उत्पादन लैब में की जा रही नवीन तकनीकी के उपयोग से 90 प्रतिशत बछिया पैदा हो रही हैं। प्रयोगशाला में 2 लाख डोज (स्ट्रा) प्रतिवर्ष का लक्ष्य रखा गया है। इससे न केवल दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हो रही है, अपितु उत्तम नस्ल का गोवंश तैयार हो रहा है। भारतीय देशी नस्लों का संरक्षण भी किया जा रहा है। पूरी खबर पढ़े….

10.हानिकारक गाजर घास का करें समेकित नियंत्रण

भा.कृ.अनु.प.-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय जबलपुर के समन्वय में गाजर घास जागरूकता सप्ताह 16 से 22 अगस्त 2024 के दौरान पूरे देश में 19  वें गाजर घास जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कृषि तकनीकी अनुप्रयोग अनुसंधान  संस्थान  जोन 9, जबलपुर के निर्देशानुसार कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी द्वारा भी स्वच्छ भारत अभियान के घटक के रूप में इस गतिविधि में भाग लेने और गाजर घास मुक्त परिसर सुनिश्चित करने की अपील की जा रही है। पूरी खबर पढ़े….

Advertisements
Advertisement5
Advertisement