रतलाम के ढाई लाख किसानों के खाते में आए 318 करोड़
22 फरवरी 2022, रतलाम । रतलाम के ढाई लाख किसानों के खाते में आए 318 करोड़ – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसल क्षति दावा राशि का बैतूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 49 लाख किसानों के खाते में 7600 करोड़ रुपए की राशि खाते में डाली गई। रतलाम जिले में भी 2 लाख 49 हजार किसानों को 318 करोड़ 20 लाख की राशि को सिंगल क्लिक के माध्यम से जिले के किसानों के खाते में डाली गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को जिला कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के मार्गदर्शन में बैतूल से लाइव प्रसारण किसानों को दिखाया गया। उपसंचालक कृषि श्री विजय चौरसिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा से अतिथियों को अवगत कराया।
इस अवसर पर श्री राजेंद्र पांडे विधायक जावरा, श्री दिलीप कुमार मकवाना विधायक ग्रामीण, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, किसान आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री ईश्वर लाल पाटीदार, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, भारतीय किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री राम सिंह सिसोदिया,भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष श्री ललित पालीवाल एवं भारतीय किसान मोर्चा के महामंत्री श्री बद्रीलाल चौधरी भी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
महत्वपूर्ण खबर: मध्य प्रदेश में होगा ड्रोन मेला