Editorial (संपादकीय)

खिला गुलाब नहीं मिलने का कारण

Share

अच्छी गुणवत्ता वाले गुलाब के पौधे कई सालों तक हरे-भरे रहेंगे और उसमें खूब फूल खिलेंगे। यदि ऐसा नहीं होता है तो निम्नलिखित कारण हो सकते हैं-

  • पौधा मिट्टी में अच्छी तरह से नहीं लगाया गया हो। मिट्टी में पौधा ढीला लगने से वह मिट्टी पर पकड़ नहीं जमा पाता जिससे पौधे का पर्याप्त विकास नहीं होता इसकी जांच करने के लिए पौधे के तने को पकड़ कर ऊपर खींचे। यदि पौधा आसानी से निकल जाता है तो समझ लें यह मिट्टी में ढीला लगा है। ऐसा होने पर पौधे के चारों ओर की मिट्टी दबाएं।
  • खुली मिट्टी पर पत्थर रखें जिससे पानी डालने पर मिट्टी नहीं बहे। खुली और बहुत ज्यादा भुरभुरी, पोली मिट्टी से पानी निकल जाता है।
  • पौधा लगाते समय ताजी मिट्टी और खाद का उपयोग करें।
  • पौधे की जड़े सूखी न हों।
  • पौधे में कोई बीमारी न हो।
  • मिट्टी में कीड़े, चीटियां, दीमक न हो।
  • पेड़ के नीचे पौधा लगाने से उसे सीधे सूर्य की रोशनी नहीं मिल पाती, परिणामस्वरूप पौध सूख सकता है।
  • पौधे के आसपास झाडिय़ां, कचरा आदि जमा नहीं होने दें। उन्हें इकट्ठा कर जला दें।
  • पौधों को बहुत पास-पास नहीं लगाएं।
  • पौधे के लिए पोटाश जरूरी है। यह पौधे को बीमारी से लडऩे में ताकत देता है। यह नयी शाखाओं की वृद्धि में मदद करता है।
  • मिट्टी में ज्यादा चूना नहीं होना चाहिए। ज्यादा चूना होने से मिट्टी में क्लोरोसिस हो सकता है। मिट्टी में लोहा और मैगनीज की कमी से पत्तियां पीली पड़ सकती हैं।
  • सही जगह पर सही तरीके से पौध लगाएं। इससे पौधा पानी की कमी, पानी की रुकावट, प्रकाश की कमी आदि से बचा रहेगा।
  • पौधों की नियमित देखभाल करें। उनके साथ समय गुजारें। उन्हें ध्यान से देखें और उनमें होने वाले परिवर्तन को पहचान कर जरूरी देखभाल करें।
Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *