Industry News (कम्पनी समाचार)

नैनो फर्टिलाइजर से किसानों की आय में वृद्धि होगी : डॉ. अवस्थी

Share

इफको का नैनो यूरिया बॉटल में शीघ्र उपलब्ध होगा

भोपाल। इफको अपनी सहकारिता की सोच के कारण आज विश्व की सबसे बड़ी सहकारी उर्वरक निर्माता व वितरक संस्था है। उन्होंने केमिकल फर्टिलाइजर से बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए इफको के प्रयासों की जानकारी देते हुए बताया कि इफको आगामी खरीफ सीजन में किसानों तक नैनो यूरिया पहुंचाएगा। जो एक बॉटल में तरल रूप होगा। डॉ. अवस्थी यहां इफको द्वारा आयोजित ‘कृषि विकास में सहकारिता का योगदान विषय पर आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे।
संगोष्ठी में डॉ. गोविन्द सिंह मंत्री सहकारिता म.प्र. शासन ने कहा कि इफको सहकारिता जगत की सबसे बड़ी सहकारी संस्था है। इफको कई वर्षों से अपनी सदस्य सहकारी संस्थाओं को उनके अंशपूंजी का 20 प्रतिशत सहयोग देती आ रही है, इससे सहकारी संस्थाओं को आगे बढऩे का अवसर मिला है। संगोष्ठी को इफको के विपणन निदेशक श्री योगेन्द्र कुमार, श्रीमती स्वाति मीणा नायक प्रबंध संचालक मार्कफेड, डॉ. अमित प्रताप सिंह निदेशक इफको, श्री डी.पी. गर्ग व श्री सुरेन्द्र सिंह सिसोदिया ने भी संबोधित किया। श्री सुनील सक्सेना राज्य विपणन प्रबंधक इफको म.प्र. ने आभार व्यक्त किया।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *