Editorial (संपादकीय)

खरीफ फसलों में पौध संरक्षण

Share

खरीफ फसलों में प्रमुख कीट व्याधि की पहचान एवं प्रबंधन उपायों की संक्षिप्त जानकारी यहां दी जा रही हैं ।

कम्बल कीट
मानसून के आगमन के साथ ही इस कीट का जीवन चक्र आरम्भ होता हैं, हल्की रेतिली भूमि वाले क्षेत्रों एवं जंगल से लगे क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रकोप होता हैं। यह कीट सभी फसलों को भारी क्षति पहुंचाता हैं ।
वयस्क तितली के अग्र पंख सफेद रंग के होते हैं । जिनके किनारों पर लाल धारी होती हैं। पिछले पंख भी सफेद होते है जिन पर काले रंग के चार धब्बे होते हैं । वयस्क का उदर लाल रंग का होता हैं जिस पर काले रंग की बिंदियां पाई जाती हैं।
इल्लियों पूर्ण विकसित अवस्था में गहरे भूरे रंग की होती हैं । इनका पूरा शरीर लाल भूरे रंग के बालों से ढका रहता हैं । इस कीट की यही अवस्था सबसे ज्यादा घातक होती हैं। खरीफ की सभी फसलों में इसका प्रकोप होता हैं। अनुकूल परिस्थिति होने पर यह कीट फसल को पूर्णत: नष्ट कर देता हैं।
प्रबंधन
1. अंडों के समूहों को जो सामान्यत: पलाश, रतनजोत, जैसी झाडिय़ों के पत्तियों की निचली सतह पर होते हैं, नष्ट करें।
2. मानसून आगमन के साथ ही प्रकाश प्रपंच की सहायता से वयस्कों को पकड़कर नष्ट करें।
3. खेत के चारों तरफ मिट्टी पलटने वाले हल की सहायता से तीन चार गहरी (6-8 इंच) नालीयां बनाऐं, इनमें मिथाइल पेराथियान चूर्ण का भुरकाव करें।
4. प्रपंच फसल के रूप में सनई का 8-10 कतारें मेड़ के पास लगाए । प्रपंच फसलों पर कीट जब आक्रमण करें तब इन फसलों पर उक्त चूर्ण का भुरकाव करें।
5. इस कीट की इल्ली अवस्था हानिकारक हैं एवं इस इल्ली पर रोयें आये इसके पहले कीटनाशक मिथाइल पेराथियान 2 प्रतिशत पूर्ण, 30 कि.ग्रा./हेक्टर का भुरकाव करें ।

सफेद लट
अंग्रेजी के ‘सी’ अक्षर की तरह गोलाई में मुड़ी हुई सफेद मोटी इल्ली जिसका सिर गहरे भूरे रंग का होता हैं । यह इल्ली भी सभी फसलों को क्षतिग्रस्त करती हैं । मानसून के साथ जीवन चक्र आरंभ होता हैं, मोटी एवं मांसल जड़ वाली फसलें ज्यादा प्रभावित होती हैं । कच्ची गोबर की खाद का प्रयोग इस कीट की तीव्रता को बढ़ाता हैं ।
इस कीट का वयस्क ताम्बई रंग का रात्रिचर होता है जो फसल सहित अन्य जंगली झाडिय़ों की पत्तियों को खाकर पत्ती विहिन कर देता हैं एवं इल्ली अवस्थ फसलों की जड़ों को खाकर फसल को सुखा देता हैं ।

प्रबंधन
1. वयस्क भृंगों को प्रकाश प्रपंच से आकर्षित कर नष्ट करें।
2. ज्यादा प्रभावित होने वाली फसल जैसे मूंगफली को क्लोरपायरीफॉस 20 ई.सी. दवा से 25 मिली./कि.ग्रा. बीज की दर से उपचारित करें ।
3. कीट ग्रस्त खेतों में आसपास मेंढ पर एवं झाडिय़ों पर क्लोरपायरीफॉस 2.5 मि.ली./लीटर पानी का छिड़काव कर वयस्कों को नष्ट करें । खेत में फोरेट 10 प्रतिशत दानेदार दवाई की 20 कि.ग्रा./हेक्टर की दर से भूमि में मिलाए ।

चक्र भृंग
इस कीट का वयस्क भृंग 7-10 मि.मी. लम्बा मटमैला भूरे रंग का होता हैं, इसके अग्र पंखों का आधा भाग गहरे हरे रंग का होता हैं। श्रृंगिकाएं शरीर की लम्बाई के बराबर या उससे भी लम्बी होती हैं। मुख्य रूप से सोयाबीन फसल को हानि पहुंचाने वाला इस कीट की इल्ली (ग्रब) अवस्था हानिकारक होती हैं । मादा वयस्क द्वारा अण्डा निरोपण हेतु मुख्य तने पर समानांतर चक्र या गर्डल बनाए जाने पर उस स्थान से इल्ली द्वारा तने के अंदर सुरंग बनाने के कारण क्षति अधिक होती हैं ।

प्रबंधन
1. ग्रीष्मकालीन गर्मी की गहरी जुताई, मानसून पश्चात् बोनी, एवं खलिहान मेड़ आदि से पुरानी फसल के डंठल भूसा आदि की सफाई अवश्य करें।
2. फसल घनी नही बोयें, घनी फसल कीट को अनुकूल वातावरण प्रदाय कर प्रकोप को बढ़ाती हैं ।
3. फसल में खरपतवार प्रबंधन प्रभावी करें। खरतपवार भी इस कीट को प्रश्रय देते हैं।
4. फसल की लगातार निगरानी करें एवं पौधो पर चक्र बनना प्रारंभ होते ही 2-4 दिनों के अंदर ग्रसित पौधो के उन भागों को यथा संभव तोड़कर नष्ट कर देवें ।
5. रासायनिक प्रबंधन हेतु प्रकोप दिखाई देते ही क्वीनालफास 25 ई.सी. 0.05: या सायपरमेथ्रिन 20 ई.सी. 0.006: या ट्रायजोफास 0.15 प्रतिशत का छिड़काव करें।

इल्ली वर्गीय कीट
इस समूह के कीटों में प्रमुख हैं चने की इल्ली, तम्बाकू की इल्ली एवं हरी अर्धकुण्डलक इल्ली । ये कीट खरीफ की सभी फसलों पर आक्रमण करते हैं। दलहनी फसलें जैसे मूंग, उड़द, अरहर एवं तिलहनी फसलें जैसे सोयाबीन, मूंगफली आदि इन कीटो से ज्यादा प्रभावित होती हैं। इन फसलों के अलावा खरीफ की सब्जियां भी इन कीटों से प्रभावित होती हैं। यह इल्ली वर्गीय कीट सामान्यत: पत्तियों से पर्णहरित को खुरच कर खाते हैं। इल्लियों की प्रगत अवस्था में पत्तियों में छेद कर पत्तियों की जालीनुमा बना देती हैं। फसल की प्रगत अवथा में फलियों में छेद कर दानों को खाती हैं। हरी अर्ध कुण्डलक इल्ली सोयाबीन फसल अधिक घनी होने पर फूल वाली अवस्था में कली एवं फूल को भी क्षति पहुंचाती हैं । जिसके कारण फलियों की संख्या में भारी, गिरावट आती हैं। इस तरह के पौधो में सिर्फ शीर्ष पर कुछ फलियां दिखाई देती हैं। उत्पादन में गंभीर क्षति होती हैं।

प्रबंधन
द्य मृदा परीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर संतुलित उर्वरक, प्रजातिनुसार भूमि के प्रकार के अनुसार बीजदर रखकर संतुलित पौध संख्या रखें। इससे कीट प्रकोप कम होगा।
1. प्रकाश प्रपंच एवं उक्त तीनों प्रकार की इल्लियॉं के फेरामोन प्रपंच का प्रयोग कर कीटो की निगरानी एवं नियंत्रण दोनों करें।
2. कीट प्रकोप की आरंभिक अवस्था में बिवेरिया बेसियाना 400 ग्राम या तरल स्वरूप में 400 मि.ली. कल्चर के घोल को 200 लीटर पानी में घोल कर 3. एकड़ में संध्याकालीन समय में छिड़काव करें।
4. अंतिम विकल्प के रूप में आवश्यकतानुसार इमेमेक्टिन बेंजोएट 5 एसजी की 40 ग्राम मात्रा या राइनाक्सीपायर की 30 मि.ली. मात्रा को 200 लीटर पानी में घोलकर एक एकड़ क्षेत्र में छिड़काव करें।

तने की इल्ली
इस वर्ग के कीट का प्रकोप मुख्यरूप से ज्वार, मक्का एवं घान में होता हैं। कीट का वयस्क घरेलू मक्खी की तरह होता हैं । आकार घरेलू मक्खी से छोटा होता हैं । इसकी इल्ली (मेगट) सफेद रंग की पैर विहीन होती हैं। यही मेगट पौधों की पोंगली से होकर शीर्ष भाग यानी प्रांकुर को क्षतिग्रस्त कर मृतनाड़ा बनाती हैं। प्रकोप देर से होने पर मृत नाड़ा नही बनता हैं एवं पौधे का तना अंदर से खोखला होकर उत्पादन प्रभावित करता हैं।

प्रबंधन
1. अनाज वाली फसलों की मानसून आने के साथ बोनी करें। बोनी में विलम्ब कीट प्रकोप को बढ़ाता हैं।
2. कीट ग्रस्त पौधो को नष्ट करें।
3. देर से बोनी होने पर बीजदर 10-15 प्रतिशत बढ़ाकर बोयें।
4. फसल 30-35 दिन की होने पर कार्बोफ्यूरॉन दानेदार दवाई 20-25 कि.ग्रा./हेक्टर का प्रयोग करें।

रस चूसक कीट
असंतुलित पोषक तत्वों खासकर नत्रजन युक्त उर्वरकों के प्रयोग एवं ज्यादा मात्रा में बीजदर के प्रयोग से सभी फसलों में अनुकूल मौसम (अधिक नमी अधिक तापमान) रहने पर रस चूसक कीटों का प्रकोप होता हैं। इन कीटों में सफेद मक्खी, भूरा माहू, काला माहू, एवं जैसिड (हरा मच्छर) प्रमुख हैं । इन रस चूसक कीटों से फसल की बढ़वार रूक जाती हैं । दाने भरने की स्थिति में यदि प्रकोप हो तो दाने बारीक पड़ जाते है । रस चूसक कीट माहू सामान्यत: रस चूसने के बाद शहद जैसा चिपचिपा पारदर्शी तत्व स्त्रावित करते हैं । इस स्त्राव पर काले रंग की फफूंद की बढ़वार आती हैं । जिससे प्रकाश संश्लेषण बाधित होता हैं।
उक्त हानि के अलावा रस चूसक कीट रोग जनक विषाणु के वाहक होते हैं एवं स्वस्थ फसलों में विषाणु जन्य रोगों को फैलाते हैं इन रोगों से फसल कुरूप होकर बांझ हो जाती हैं एवं गंभीर क्षति होती हैं।

प्रबंधन
1. नत्रजन युक्त उर्वरकों का संतुलित एवं संयमित प्रयोग करें ।
2. बीजदर ज्यादा नहीं रखे, संतुलित पौध संख्या में हवा एवं सूर्य प्रकाश का संचार होता हैं। जिससे रस चूसक कीटों का प्रयोग घटता हैं ।
3. सब्जी वाली फसलों में प्रपंच फसल के रूप में बरबटी की 4-5 कतारे लगाए, पीलेरंग के स्टीकी ट्रेप (चिपकने वाले प्रपंच) का प्रयोग करें।
4. विषाणु रोग से ग्रस्त पौधे (पीला मोजेक, चुरडा रोग, विकृत एवं छोटी पत्तियां आदि) को उखाड़ कर नष्ट करें ।
5. सब्जी वाली फसलों में नीम तेल (5 मि.ली./लीटर पानी) अन्य फसलों में इमिडाक्लोप्रिड (0.5 मि.ली./लीटर पानी) का घोल बनाकर 250 लीटर प्रति एकड़ की दर से घोल कर छिड़काव करें ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *