रीवा। जिले के किसानों के लिए रिलायंस फाउंडेशन अपना काम दो वर्षों से संचालित कर रही है। रीवा जिला के हुजूर तहसील के बारा गांव के किसान हरी प्रसाद शर्मा जो कि दो सालों से फाउंडेशन के सेवा का फायदा उठा रहे हैं, बताते हैं कि खेती तो बहुत दिन से कर रहा था पर इसमें सही जानकारी का अभाव हमेशा दिखता था अब जब वॉइस संदेश मिलता है तो विभागीय और समसामयिक दोनों जानकारी मिल जाती है जिससे खेती आसान हो रही है।
हरी प्रसाद शर्मा बारा गांव के शिक्षित किसान है जो बीए की पढ़ाई करने के बाद से अपने सात एकड़ जमीन पर खेती कर रहे हंै, जिसमें 1 एकड़ में सब्जी भाजी की खेती और बचे हुए छ: एकड़ में विभिन्न फसलें लेते हंै। उनका अपना मानना है कि खेती लाभ का धंधा तभी बन सकती है जब इसमें तकनीकी ज्ञान का उपयोग किसान करें और हर किसान को अपने जानकारी के स्रोत की विश्वनीयता खुद ही जांचनी चाहिए।