State News (राज्य कृषि समाचार)

झुंझनु के वीके द्वारा मूंग फसल पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन

Share

06 सितम्बर 2022, झुंझनु: झुंझनु के वीके द्वारा मूंग फसल पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन – कृषि विज्ञान केंद्र झुंझनु द्वारा ग्राम लूटू (अलसीसर) में मूंग फसल पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया | इस गांव में 25 प्रगतिशील कृषकों के खेत पर 1 एकड़ (4 बीघा) क्षेत्र में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन परियोजना के अंतर्गत समन्वित फसल प्रबंधन पर समूह  प्रथम पंक्ति मूंग फसल प्रदर्शन लगाए गए | केंद्र के वैज्ञानिक डॉ रशीद खान ने बताया कि फसल प्रदर्शन में मूंग की नई किस्म एम एच-421 लगाई गई थी जो पीलिया रोग के प्रति प्रतिरोधी है |  उन्नत बीज के अलावा , जिंक, जीवाणु खाद एवं कीटनाशक दवाइयां सहित पूरा पैकेज दिया गया था प्रक्षेत्र दिवस  के महत्वपूर्ण को समझाते हुए किसानों को मूंग फसल में होने वाले कृषि क्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी  केंद्र के परियोजना प्रभारी कीट विशेषज्ञ राजेंद्र नागर ने कितनी मात्रा में प्रति हेक्टेयर बीज डालना, खाद कृषि क्रियाओं एवं फसल कटाई के समय क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए सभी प्रकार की कृषि क्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही नागर ने मूंग फसल में लगने वाले विभिन्न प्रकार के  कीट व रोगों से रोकथाम के बारे में किसानों को जानकारी दी | डॉ खान ने किसानों से फीडबैक लिया व उपस्थित किसानों ने मूंग फसल पर प्रक्षेत्र की सराहना की, कृषकों को प्रक्षेत्र दिवस के माध्यम से प्रदर्शनों के तहत अपनाई गई नवीन समन्वित फसल प्रबंधन तकनीकों से रूबरू करवाया गया व नई उन्न्त तकनीकों का महत्व बताया | इस अवसर पर कृषि विभाग से कृषि परवेक्षक अरविंद, अनिल कुमार, महिपाल सिंह, राकेश कुमार ओर  गौंव व के सरपंच प्रमेश्वर लाल मीना सहित 35 कृषकों ने कार्यक्रम में भाग लिया |

महत्वपूर्ण खबर: सोयाबीन मंडी रेट (03 सितम्बर 2022 के अनुसार); खातेगांव मंडी में रहा अधिकतम रेट

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *