सिवनी-मालवा। ग्राम बराखड़ कला में अरविंद गौर और अक्षय गौर के जैविक फार्म पर पतंजलि किसान सेवा समिति के मध्य प्रदेश सह प्रभारी श्री एम एल यादव का आगमन हुआ। पतंजलि बायो रिसर्च इंस्टीट्यूट के डॉ.जी.सी.ओझा द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जबलपुर में जैविक खेती की ट्रेनिंग लेकर आये कृषकों से चर्चा की तथा जैविक खेती की आगामी कार्ययोजना की तैयारी की गई। जिसमें स्थानीय किसानों को जैविक खेती की ट्रेनिंग आने वाले समय में नि:शुल्क दी जायेेगी। इस जहर मुक्त खेती से स्वास्थ्य सुरक्षा, कृषि लागत में कमी, उपज का सही मूल्य कृषकों को प्राप्त हो सके जिससे कृषकों की आय में वृद्धि हो सके। आए हुए कृषकों ने खेत पर लगे हुए विभिन्न प्रकार के हाइब्रिड फलदार पौधों तथा आम की लगभग 26 प्रजातियों का अवलोकन किया। प्रदर्शन कार्यक्रम में जैविक कृषक प्रशिक्षक में गणेश गौर टिगरिया, रामकृष्ण रघुवंशी निरखी,रमेश मेहरा ग्राम पलाशी,शंभू दयाल लोवंशी बिसोनी,दिनेश साध सिवनी मालवा,राजेश गौर मिसरोद,शरद गौर बुडारा, रुपेश यादव केसला ,बालकृष्ण बैतूल,अक्षय गौर, संजीव भारद्वाज,अलताप लोवंशी, राकेश लोवंशी बराखड़,राकेश गौर अर्पण गौर धरम कुंडी से शामिल हुये।