देपालपुर (शैलेष ठाकुर)। गर्मी आते ही गांवों में खड़ी रबी की फसलों में आगजनी की घटनाएं सामने आने लगी हैं। देपालपुर क्षेत्र के दो गांवों में गत दिनों लगी आग में कुल 16 बीघा में तैयार गेहूं की फसल खाक हो गई जिसमें किसानों को काफी नुकसान हुआ।
पहली घटना ग्राम करजोदा में श्री दशरथ ठाकर सिंह चौहान के खेत में हुई जहाँ 6 बीघा में पककर तैयार हुए गेहूं में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें किसान का बहुत नुकसान हुआ। जबकि दूसरी घटना में अज्ञात कारणों से ग्राम रोजडी में श्री श्याम सिंह पटेल के यहां 10 बीघा गेहूं आग की भेंट चढ़ गया। आग बुझाने के लिए इंदौर से अग्निशमन को बुलाना पड़ा। इस घटना में गांव वालों ने एकत्रित होकर आग बुझाने में मदद की जिससे पड़ोस के खेत जलने से बच गए, अन्यथा और बड़ा नुकसान हो जाता। आग बुझाने में किसान श्याम सिंह का चेहरा भी झुलस गया।
आगजनी से प्रभावित किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए पटवारी श्री राठौर ने पंचनामा बनाकर तहसील में भेजा, वहीं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सोनिया वर्मा ने कहा कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत करा दिया है।