शिवपुरी। भा.कृ.अनु.प.-कृषि तकनीक अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान जबलपुर के निदेशक डॉ. अनुपम मिश्रा, डॉ. एन. सुधाकर चैयरमेन-जोनल मॉनीटरिंग टीम, डॉ. प्रदीप डे, परियोजना समन्वयक-अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना- एस.टी.सी.आर. भारतीय मृदा विज्ञान अनुसंधान संस्थान, भोपाल, डॉ. बिल्लोली प्रधान वैज्ञानिक-सेन्ट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ड्रायलेण्ड एग्रीकल्चर, हैदराबाद, डॉ. बी.एस. कंसाना, वैज्ञानिक निदेशालय विस्तार सेवाएं, रा.वि.सिं.कृ.वि.वि. ग्वालियर एवं रिंग कृषि विज्ञान केन्द्र के श्री वरूण प्रताप सिंह जादौन द्वारा गतदिनों कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी का भ्रमण एवं अवलोकन किया गया।
उक्त दल द्वारा केन्द्र पर चल रही विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण एवं अवलोकन किया, जिसमें डिस्पले कक्ष, मृदा परीक्षण इकाई, समन्वित कृषि प्रणाली इकाई, शेडनेट हाउस में उन्नत तकनीक टमाटर प्रदर्शन, फसल संग्रहालय, वर्मीकम्पोस्ट इकाई, उद्यानिकी इकाई के साथ-साथ प्रस्तावित पशुपालन इकाई की गतिविधियों पर जानकारी लेते हुए उचित मार्गदर्शन एवं सुझाव भी दिये।
शिवपुरी जिले के जलवायु एवं वर्षा स्थिति अनुकूल उचित कृषि तकनीकियों का प्रसार, नवीन फसलों का परीक्षण, समन्वित इकाई में उद्यानिकी पौधे का समन्वय के साथ-साथ शेडनेट हाउस में व्यापारिक पुष्पोत्पादन परीक्षण/प्रदर्शन हेतु मार्गदर्शन भी दिया गया।
शिवपुरी जिले की फसल पद्धति अनुकूल एवं मृदा उर्वरता स्थिति की जानकारी के साथ अन्य आवश्यक सुझाव भी दिये।
कृषि विज्ञान केन्द्र पर प्रदर्शित पुराने ट्रैक्टर के टॉयर से तैयार किये गये बीज परीक्षण-सह बीजलेपन यंत्र की सराहना करते हुए कृषकों के लिये उपयोगी बतलाया।
इस अवसर पर केन्द्र के प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एम.के. भार्गव, डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह एवं डॉ. ए.एल. बसेडिय़ा से चर्चा कर विभिन्न जानकारियों एवं गतिविधियों के बारे में बताया गया।