भोपाल। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव ने मंत्रालय में यंत्रदूत सहित कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन तथा आवेदन की प्रक्रिया की समीक्षा की।
श्री यादव ने कहा कि सभी प्रकार के यंत्र एवं कृषि उपकरण एक ही पोर्टल पर आवेदन के माध्यम से प्रदाय करने की सुविधा किसानों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को अनावश्यक रूप से विभिन्न कार्यालयों में चक्कर न लगाने होंगे। बैठक में संचालक कृषि अभियांत्रिकी श्री राजीव चौधरी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।