बिदा लेती ठंड के लिए टिप्स
- जाती हुई ठंड में बहुत ज्यादा गर्म पानी और ठंडे पानी से न नहाएं बल्कि गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें। ज्यादा गर्म पानी आपकी त्वचा को हानि पहुंचा सकता है।
- विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थों को भोजन में अवश्य शामिल करें। साथ ही ड्रायफ्रूट्स सीजनल फ्रूट्स तथा दूध अवश्य लें।
- केवल शेखी बघारने के लिए या किसी की देखा-देखी गर्म कपड़े न पहनने की गलती न करें। खासतौर पर अपने सिर, कान तथा सीने को ढंकने वाले गर्म कपड़े अवश्य पहनें
- खाने में हरी सब्जियां तथा सलाद अवश्य शामिल करें।
- सर्दी के मौसम में अक्सर प्यास कम लगती है, लेकिन आप भरपूर पानी पीने की आदत को बनाए रखें।
- घर के दरवाज़े-खिड़कियां बिल्कुल पैक न करें। ताजी हवा को घर में आने दें। इसी तरह हीटर की गर्मी में भी ज्यादा देर न रहें।
- त्वचा की सुरक्षा के लिए मॉइश्चराइजर, ग्लिसरीन तथा गुलाब जल का मिश्रण या इसी तरह के स्नेहक को प्रयोग में लाएं।
- घर के बुजुर्ग तथा बच्चों दोनों को इस मौसम में अतिरिक्त देखभाल की जरूरत रहती है और वे इसे नजरअंदाज करते हैं। ऐसे में घर के युवा सदस्यों को उनका ध्यान रखना चाहिए।
- चाहे कितनी भी ठंड क्यों न हो, यदि एक्सरसाइज आपकी दिनचर्या में शामिल है तो उसे छोडि़ए मत। सर्दियों में अक्सर खानपान ज्यादा सुविधाजनक हो जाता है और मौसम की वजह से हमारा मन ज्यादा से ज्यादा वक्त रजाई में रहने को होता है। इस लालच से बचने की जरूरत है।