भोपाल। राज्य शासन द्वारा कृषि संचालनालय में पदस्थ श्री जे.एन. सूर्यवंशी को दतिया जिले का उपसंचालक कृषि बनाया गया है। ज्ञातव्य है दतिया जिले के पूर्व उपसंचालक श्री आर.पी. गोयल को बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के लम्बे अवकाश पर जाने के कदाचरण के लिए निलंबित किया गया है।