मंदसौर। वर्षों पहले शहर में एक वक्त ऐसा भी था जब सब्जी अड़तिये 10 कि.मी. क्षेत्र के ग्रामों में ऊंट पर जाकर किसानों से सब्जी खरीदकर शहरों में उपलब्ध कराते थे। दशकों से ऐसे ही व्यवसाय से जुड़े मंदसौर के मेघनानी परिवार के लिए सब्जियों का क्रय-विक्रय जीवनयापन का साधन था। सन् 1978 में परिवार के युवा 20 वर्षीय श्री लक्ष्मण मेघनानी ने देशी प्रजाति के बीज विक्रय कर इस व्यवसाय को और आगे बढ़ाया।
धीरे-धीरे श्री लक्ष्मण मेघनानी हायब्रिड बीजों का विक्रय करने लगे। छोटे डीलरों के माध्यम से उन्नत हायब्रिड बीज किसानों को मिलने लगे, जिसका परिणाम यह हुआ कि हायब्रिड बीजों से सब्जी उत्पादन में क्रांति आ गई। प्रदीप बीज भंडार आज कंपनी एवं कृषकों के बीच की कड़ी है। यहां से मालव, पीएचआई, नाथ, सकाटा, जिंदल, नुन्हेम्स, सरदार, महिको, सनग्रो, अम्बर आदि कंपनियों के बीज एवं पीआई, रैलीज, शिवालिक कंपनियों के कीटनाशक मंदसौर एवं नीमच जिले में उपलब्ध कराते हैं। व्यवसाय में इनका साथ पुत्र श्री नीतेश मेघनानी का रहता है।