नई दिल्ली। पारिजात इंडस्ट्रीज को ग्रीनटेक फाउंडेशन द्वारा ग्रीनटेक सुरक्षा प्लैटिनम पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया गया है। पारिजात के निदेशक श्री विक्रम आनंद ने कहा, ''एचएसई पारिजात के लिए प्राथमिक प्रतिबद्धता है, और हम इस साल ग्रीनटेक से मिले प्लैटिनम पुरस्कार से प्रसन्न हैं ।''
ग्रीनटेक सुरक्षा पुरस्कार का उद्देश्य कार्यस्थल की सुरक्षा में सुधार को बढ़ावा देना, कार्यस्थल सुरक्षा प्रबंधन के लिए जिम्मेदार लोगों को प्रोत्साहित करना और नियोक्ता और कर्मचारियों दोनों के लिए नैतिक जिम्मेदारी के रूप में कार्यस्थल की सुरक्षा को मान्यता देना है। पारिजात इंडस्ट्रीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, प्रमुख कृषि- रसायन निर्माता कंपनी है, जिसका अंबाला, हरियाणा में निर्माण संयंत्र है। पारिजात और इसके अंतरराष्ट्रीय सहायक ब्रांडेड फॉर्मूलेशन भारत के 16 राज्यों के अलावा एशिया, अफ्रीका, सीआईएस, यूरोप, उत्तरी और दक्षिण अमेरिका के 70 से अधिक देशों में बेचे जाते हैं।